बेटियां ©सौम्या शर्मा

 सच कहूं प्यार की हैं डगर बेटियां!

खुशनसीबी का कोई शजर बेटियां!!


आंसू पीकर हमेशा हंसीं मायके!

मां- पिता की उतारें नजर बेटियां!!


क्या लगाएगी दुनिया भला मोल ये!

मीठे संगीत का कोई स्वर बेटियां!!


ठीक हो या ग़लत सब ही ये झेलतीं!

रख रहीं कौन सा ये जिगर बेटियां!!


शुक्र तेरा खुदा मेरी झोली में दी!

लाख रातों की कोई सहर बेटियां!!

                  ©  सौम्या शर्मा

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

याद तुम्हारी ©ऋषभ दिव्येन्द्र

कविता ©सम्पदा मिश्रा

लघुकथा- अधूरी मोहब्बत ©संजय मिश्रा

कविता- प्राण प्रियतम ©संजीव शुक्ला "रिक्त"