ग़ज़ल ©अंशुमान मिश्र

नमन, माँ शारदे 

नमन, लेखनी



ज़रा  बेचैन  हूंँ, कोई  निशानी  छोड़  आया  हूंँ,

कहीं  पीछे  अधूरी - सी कहानी  छोड़ आया हूंँ। 


समेटी ज़िन्दगी मैंने बहर में औ' ग़ज़ल कह दी,

कि मिसरों में फकत यादें पुरानी छोड़ आया हूंँ। 


बुढ़ापे के सभी आज़ार मकते में लिखे मैंने,

कि मतले में महकती सी जवानी छोड़ आया हूंँ। 


कलम से गर्दनें हर्फों की कर डाली कलम मैंने,

तड़पते काफ़ियों में खूंँ फिशानी छोड़ आया हूंँ। 


किसी मासूम राही से, बदल सामान मैं अपना,

ज़हर  लेकर के उसके पास पानी छोड़ आया हूंँ। 

©अंशुमान मिश्र

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

याद तुम्हारी ©ऋषभ दिव्येन्द्र

कविता ©सम्पदा मिश्रा

ग़ज़ल ©धीरज दवे

लघुकथा- अधूरी मोहब्बत ©संजय मिश्रा