मीत मेरे ©सरोज गुप्ता

 मीत मेरे मन के तुम प्रीत मेरे तुम हो

हारे हुए जीवन में जीत मेरे तुम हो


नेह बरसाऊँ सदा तुझपे इतराऊँ सदा

तुम मेरी हो हमदम सबको बतलाऊँ सदा

गीत तेरे गाऊँ संगीत मेरे तुम हो

हारे हुए जीवन में जीत मेरे तुम हो


मेरी नींदों में हो तुम तुम्हीं सपनों की रानी

मेरी सासों में तुम्हीं तुम लहू की रवानी

मेरे हर रिवाजों में रीत मेरे तुम हो

हारे हुए जीवन में जीत मेरे तुम हो


© सरोज गुप्ता

टिप्पणियाँ

  1. बेहद खूबसूरत बेहद रूमानी 👌👌👌👏👏👏🙏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

याद तुम्हारी ©ऋषभ दिव्येन्द्र

ग़ज़ल ©धीरज दवे

कविता- जीवित ©गुंजित जैन

कविता ©सम्पदा मिश्रा