बाकी है ©अंजलि 'जीआ'

 नमन माँ शारदे

नमन लेखनी


नाकामयाबी का मुझमें  असर बाकी है,

शायद मेहनत में थोड़ी  कसर बाकी है।


शानो- शौकत में है परिंदो का नया जहां,

कुछ नहीं बस  एक बूढ़ा शजर बाकी है।


जाने सब आते वक्त के नक्शे बनाए इंसाँ,

ना जाने तो बस की कितनी उमर बाकी है।


गहरात से सजे हो अल्फ़ाज़ मोहब्बत के,

इश्क़ मीरा-सा पाक अब किधर बाकी है।


राहों में मेरी  बुझता चिराग जल जाता है,

'जीआ' उस डमरू वाले की नज़र बाकी है।


©अंजलि 'जीआ'

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लेखनी स्थापना दिवस प्रतियोगिता परिणाम

लेखनी दिवस - साहित्यिक प्रतियोगिताएं

समय-सिंधु ©अंशुमान मिश्र