ग़ज़ल ©रानी श्री

नमन, माँ शारदे

नमन लेखनी



अनोखे शौक़ हैं जो भी जँचा वो चाहिए उनको,

हमें तो नाम तक मालूम ना जो चाहिये उनको।


न ऐसी चीज़ की ख़्वाहिश सजा कर जो सज़ा दे दे 

अजी जो ठान लेते हैं ,मज़ा सो चाहिए उनको।


जिन्हे मालूम ही ना हो के मेहनत चीज़ ही क्या है ,

ज़रा पैसे उड़ाने का सुकूं तो चाहिए उनको ।


ज़माना नाचता फिरता रहे जिनके  इशारों पर ,

रिवायत या रियायत ,ज़िद्द कह लो चाहिए उनको ।


यहां शेरों पे तारीफ़ें नहीं मिलती हमें रानी,

वहां तारीफ़ सारी एक ही को चाहिए उनको । 


©रानी_श्री

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'