ग़ज़ल ©संजीव शुक्ला

 


कोई टूटा हुआ गुलदान बनकर देख लेना ।

कभी बेकार सा सामान बनकर देख लेना ।


नसीहत हर कदम पर खुद-ब-खुद मिलने लगेंगी..

किसी दिन बस ज़रा नादान बन कर देख लेना ।


चले आएंगे पीछे लोग जितना दूर जाओ..

किसी सहरा में नखलिस्तान बन कर देख लेना ।


नए हर रास्ते पर जा-ब-जा काँटे मिलेंगे..

हमारी राह से अनजान बनकर देख लेना ।


नया मिसरा कोई जो भी सुनेगा जोड़ देगा..

अधूरी नज़्म का उन्वान बन कर देख लेना ।


मिलेगी तालियाँ हर बात पर ये सोचना मत..

सुखनवर हो कभी इंसान बन कर देख लेना ।

©संजीव शुक्ला 'रिक़्त'

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'