ग़ज़ल ©गुंजित जैन

 आँखों में खंज़र देखने का ख़्वाब है,

तुमको नज़र भर देखने का ख़्वाब है।


काजल लगाऊँ मैं इजाज़त हो अगर?

सजकर, सँवरकर देखने का ख़्वाब है


शायद कभी तुम हाथ पकड़े ना चलो,

ऐसा सफ़र, पर देखने का ख़्वाब है।


मीठा अगर खारा बना, कैसे बना?

दरिया-समंदर देखने का ख़्वाब है।


"गुंजित" जहाँ सब साथ दें ऐसा कोई,

ख़्वाबों भरा घर देखने का ख़्वाब है।

©गुंजित जैन

टिप्पणियाँ

  1. वाहहहह बेहतरीन ग़ज़ल भैया 🙏🍃

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'