गीत- श्रीकृष्ण ©रानी श्री

नमन, माँ शारदे 

नमन, लेखनी 



सदा मटकी फोड़ जाए,

वस्त्र ग्वालिन के चुराए,

गोपियों के संग कान्हा,

रास कैसा यह रचाए।

रास रचते हैं लुभावन।

आ गए हैं देखो मोहन।


पंख मस्तक पर लगाए,

बाँसुरी सुंदर बजाए,

बैठ यमुना के किनारे,

श्यामसुंदर मुस्कुराए।

हो रही है मधुर गुंजन,

आ गए हैं देखो मोहन


छुपके-से माखन को खाए,

माँ यशोदा को सताए,

हैं सभी लीलाएँ नटखट,

तभी लीलाधर कहाए।

संग ले मासूम बचपन,

आ गए देखो हैं मोहन।


कंस का वह काल लाए,

तर्जनी पर गिरि उठाए,

दीनबंधु बने हैं कान्हा,

भक्त को दुख से बचाए।

बने रक्षक नंदनंदन,

आ गए हैं देखो मोहन।


आस्था हिय में जगाए,

मुख में रखते जग समाए,

अति ललित मुस्कान धरकर,

राधिका जी संग आए।

है प्रफुल्लित देख यह मन,

आ गए हैं देखो मोहन।


©रानी श्री

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'