ग़ज़ल ©दीप्ति सिंह 'दीया'

राधेश्याम 

नमन,माँ शारदे

नमन, लेखनी

बहर -122  122  122  122



तेरी नेमतों से शिकायत नहीं है,

मगर ख़ुश रहें ये भी हालत नहीं है।  


सज़ा बेक़सूरों को भी मिल रही है ,

जो उनपे तुम्हारी इनायत नहीं है। 


है महरूम इंसानियत आदमी से,

कि अब आदमी  से मुहब्बत नहीं है।  


शिकायत तुम्हारी कहाँ लेके जाएँ ,

कि तुमसे बड़ी तो अदालत नहीं है । 


सदा रौशनी हो जो "दीया" जलेगी,

कि ये तीरगी दिल की फितरत नहीं है।  


©दीप्ति सिंह 'दीया'

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'