नई नई है! ©परमानन्द भट्ट

 आँखों में आज उनके रंगत नई नई है

सपने नये नये यह चाहत नई नई है


पहले मिलन की ख़ुशबू, नस नस मे भर रही जब

दीवाना सोचता यह शिद्दत नई नई है


दो अज़नबी  मिले फिर हमराह बन गये वो

जीवन के रास्ते  में, संगत नई नई है


 कैसी कसक है दिल में, कैसा नशा ये छाया

इस मयक़शी  की उनको , आदत नई नई है


 रक्तिम हुई है आँखे, लब हो गये गुलाबी

कुछ जुस्तज़ू नई है हसरत नई नई है


 यारी ग़मों  से अपनी, टूटी नहीं है अब तक

ख़ुशियों  के संग मेरी, निस्बत नई नई है


 उनको 'परम' से मिलकर, कुछ ऐसा लग रहा है

जैसे जगी ये उनकी, क़िस्मत  नई नई है


  ©परमानन्द भट्ट

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'