होगा! ©सौम्या शर्मा

 ऊंचा तुमसे भी होगा कद जिसका!

यकीनन झुक के ही मिला होगा!!


सामने था मगर खामोश था वो!

उसको मुझसे कोई गिला होगा!!


कमी बुनियाद में ही कुछ होगी!

मकां ये यूं ही कब ढहा होगा!!


मजाक जो किया था कल उसने!

क्या पता हाल-ए-दिल कहा होगा!!


रुक गई आ के लब पे बात उसकी!

जाने क्यूं होंठों को सिला होगा!!


कुछ कहो तुम तो कुछ कहें हम भी!

यूं ही बातों का सिलसिला होगा!!


है पता कांटों की चुभन का जिसे!

फूल वो बेमिसाल सा होगा!!


आंखें डबडबाई होंगी बिछड़न से!

दिल जिसे देखकर खिला होगा!!


ये जिंदगी भी क्या पहेली है!

बूझेगा,सच में जो जिया होगा!!


© सौम्या शर्मा

टिप्पणियाँ

  1. बेहद खूबसूरत भावपूर्ण 👌👌👌❤❤

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद खूबसूरत एवं भावपूर्ण पंक्तियाँ 👌👌👌👏👏👏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'