गजल © विपिन बहार

 मौत ये अब खुदा पर टली जा रही ।

जिंदगी जानलेवा चली जा रही ।।


एक ताइर हुई यार यूँ जिंदगी ।

यूँ कफ़स में कही अब पली जा रही ।।


कौन अजमत करें कौन खिदमत करे ।

दूर तक बस यही खलबली जा रही ।।


मखमली दिलरुबा पास आओ जरा ।

आरजू आस की यूँ जली जा रही ।।


देख ले आसमाँ, देख ले कारवाँ ।

बारिशों में कही मनचली जा रही ।।


लोग क्यों मतलबी से लगे है यहाँ ।

बात मुझको यहीं अब खली जा रही ।।


© विपिन"बहार"

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'