शराबी ©विपिन बहार

 सड़क पर किनारे मचलता शराबी ।

बिना बात के अब उछलता शराबी ।।


किसी की नही है उसे फिक्र अब तो ।

कदम ही कदम पर बदलता शराबी ।।


गमो को उड़ाया नशे में मिलाकर ।

गमो के सहारे निखरता शराबी ।।


पता ही नही मिल रहा है निलय का ।

इधर से उधर अब भटकता शराबी ।।


करे पाँव डगमग अरे यार डगमग ।

यहाँ से वहाँ जब गुजरता शराबी ।।


टिका कौन हैं अब भला यार आगे ।

खुदी को बड़ा अब समझता शराबी ।।


सभी चुप रहे बस वही बोलता है ।

जरा भी नही अब ठहरता शराबी ।।


गजल-गीत गाने लगा यूँ सुहाने ।

नदी की लहर सा बहकता शराबी ।।


         © विपिन बहार

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'