ज़रूरी था ©सुचिता

 गुले- रूखसार खिलना भी ज़रूरी था ।।

कड़ी थी धूप जलना भी ज़रूरी था ।।


किनारों पे फ़क़त चलते भी तो कब तक ..

समुन्दर में उतरना भी ज़रूरी था ।।


फ़सानो के सराबों में रहें उलझे ..

कोई मकतूब लिखना भी ज़रूरी था ।।


तुझे यूँ याद करके थक गया है दिल..

कभी तो तेरा मिलना भी ज़रूरी था ।।


ख़ुदाओं की निहायत बस्तियों में इन...

कोई इंसान दिखना भी ज़रूरी था ।।


ग़मों का बोझ कुछ मिन्हा हो जाता,इक ...

ग़ज़ल शादाब कहना भी ज़रूरी था ।।

                                @succhiii

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'