ग़ज़ल ©गुंजित जैन



जो उल्फ़त में हारा नहीं है,

किसी ग़म का मारा नहीं है।


समंदर ख़यालों का उमड़ा,

पर उसका किनारा नहीं है।


कहाँ चल दिया शोर सुनकर,

किसी ने पुकारा नहीं है।


मुहब्बत भला क्या बला है?

तज़र्बा हमारा नहीं है।


बिना तेरे इस ज़िन्दगी में,

हमारा गुज़ारा नहीं है।


नज़र रोज़ तेरा चुराना,

हमें कुछ गवारा नहीं है।


ख़ुदा साथ सबके है 'गुंजित",

कोई बे-सहारा नहीं है।

©गुंजित जैन

टिप्पणियाँ

  1. बेहतरीन ग़ज़ल हुई है, वाह्हह वाह्ह्ह्हह ✨👏

    जवाब देंहटाएं
  2. वाहहह बेहतरीन ग़ज़ल 🙏🍃

    जवाब देंहटाएं
  3. कोई बेसहारा नहीं है...वाह! बहुत सुंदर ग़ज़ल 💐

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'