लिखूँ ©मीनाक्षी

 उठाती हूँ जब भी कलम, सोचती हूँ क्या मैं लिखूँ


बीत गयी जो जिंदगी उसकी कहानी लिखूँ 

या चल रही जो जिंदगी उसकी रवानी लिखूँ 


ग़म के कुछ अनसुलझे से राज लिखूँ 

या खूबसूरत लम्हों के कुछ साज लिखूँ 


दूसरों की जिंदगी का अफ़साना लिखूँ 

या अपनी ही जिंदगी का कोई फ़साना लिखूँ 


बिछड गए जो जिंदगी में अपने उनकी निशानी लिखूँ 

या हो गए जो पराये से भी अपने उनकी कहानी लिखूँ 


सोचते सोचते ही यह बीत जाती है हर शाम क्या मैं लिखूँ 

ले आती है सुबह फिर नया पैगाम कि कुछ नया मैं लिखूँ

©मीनाक्षी

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'