ये जिन्दगी है एक जादुई किताब ©सरोज गुप्ता

 जिसमें होते हैं हर सवालों के जवाब,

कहीं होती है खुशी की कोई कविता

कहीं बेइंतेहां गमों का आजाब ।

ये जिन्दगी है एक जादुई किताब ।।


किसी पन्ने में है दादी नानी के जादुई किस्से,

किसी में दादा नाना संग सैर सपाटे के किस्से,

किसी पन्ने में बचपन है भरा-पूरा बेहिसाब ।

इसीलिए ये जिन्दगी है एक जादुई किताब ।।


कहीं हैं रंगीन त्योहारों के रंग-बिरंगे नजारे,

कहीं है मातमी माहौल, आंसुओं की कतारें,

कहीं महबूब की गुफ्तगूं और इश्कियां ख्वाब ।

इसीलिए ये जिन्दगी है एक जादुई किताब ।।


किसी पन्ने में छाई बच्चों की उन्मुक्त किलकारी,

किसी पन्ने में घर परिवार की भरपूर जिम्मेदारी,

कहीं जिन्दगी के रोजमर्रा के हजारों अस्वाब ।

इसीलिए ये जिन्दगी है एक जादुई किताब ।।

©सरोज गुप्ता

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'