आसान नहीं है पिता होना ©तुषार पाठक

 अपने लिए नहीं अपने परिवार के लिए जीना, 

अपनी हर मुश्किलों से खुद ही लड़ना, 

परिवार के हर संकट पर खुद अकेले जूझना। 

वाकई आसान नहीं है, एक पिता होना। 


अपने भविष्य के लिए नहीं अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचना। 

खुद के शौक पूरे करने से पहले अपने बच्चो के शौक पूरे करना। 

अपने से अपने बच्चो को दूर रखना,

वाकई आसान नहीं है पिता होना। 


पिता के साथ एक बेटे और पति का भी फ़र्ज़ निभाना। 

हर समस्या को शांति से, हँस कर हल कर देना, 

और किसी समस्या को किसी को न कहना बस खुद में समेट लेना,

वाकई आसान नहीं हैं पिता होना।


©तुषार पाठक

टिप्पणियाँ

  1. सच में आसान नहीं है पिता होना,,भावपूर्ण रचना भाई

    जवाब देंहटाएं
  2. अत्यंत सटीक लेखन बेटा 👏👏👏❣️❣️❣️

    जवाब देंहटाएं
  3. अत्यंत भावपूर्ण अनोखी रचना भैया 🙏🍃

    जवाब देंहटाएं
  4. अत्यंत भावपूर्ण एवं हृदयस्पर्शी रचना 💐💖

    जवाब देंहटाएं
  5. कितना सच लिखा है, वाह भइया 💙✨🙏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'