कविता रानी ©गुंजित जैन

 शब्दों से है आनाकानी,

कहनी हिय की व्यथा पुरानी,

वर्षों बीत गए, आ जाओ,

क्यों तुम रूठी कविता रानी?


प्रेम हमारा नित्य, असीमित,

था साहित्य जगत में चर्चित,

वृक्ष विशाल ताल छंदों के,

पृष्ठों की भू पर थे विसरित,

पादप चले गए जीवन से,

कैसे होगी पवन सुहानी?

वर्षों बीत गए, आ जाओ,

क्यों तुम रूठी कविता रानी?


भावों का लेकर दिनकर नित,

संवेदन-वर्षा से सिंचित,

लेकर पोषक पोषण लय का,

हुई प्रणय नव-कोंपल विकसित,

होती शुष्क प्रेम की कोंपल,

वर्षा जब से हुई सियानी,

वर्षों बीत गए, आ जाओ,

क्यों तुम रूठी कविता रानी?


अलंकार से हो आभूषित,

रम्य अनेक रसों से लेपित,

ललित षोडशी नव-यौवन की,

करती रही मधुर स्वर गुंजित,

गई अलंकारों की शोभा,

रुकी स्वरों की कोमल वानी,

वर्षों बीत गए, आ जाओ,

क्यों तुम रूठी कविता रानी?

©गुंजित जैन

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'