लगता है ©अंजलि

 दिल में बसा रूह के करीब लगता है,

तेरा दिया  मुझे मेरा नसीब लगता है।


भूत-पिशाच, गंधर्व सबसे यारी तेरी,

प्यारा तूझे हर निर्धन गरीब लगता है।


आया माँ सती को सादापन रास तेरा,

पिता को पर्वतवासी बेतरतीब लगता है।


शूलपाणी, जटाओं में धारण की है गंगा

कंठ बसा वासुकी खुशनसीब लगता है।



हर लिया घट-घट में था जो विष भरा,

शंकर  तू हर मर्जं का तबीब लगता है।

©अंजलि

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'