स्वतंत्रता महोत्सव ©प्रशांत

 हरा, सफेद, लाल रंग ले अशोक चक्र संग, राष्ट्र की ध्वजा त्रि-रंग डोलती ।

हिलोर ले रही तरंग , अंग-अंग अंतरंग, देशप्रेम की उमंग   घोलती ।


भविष्य, भूत, वर्तमान, लोकतंत्र, संविधान, हिंद आन बान शान चूम के ।

सुनें वसुंधरा, वितान,  बाल, वृद्ध, नौजवान गा रहे स्व-राष्ट्रगान झूम के ।


सदैव जो रही अजीत,  ईश की धरा पुनीत, प्रेम-रीत विश्व को सिखा रही ।

कुबुद्ध युद्ध हार, जीत से अभीत हो विनीत गीत प्रीत के महान गा रही ।


स्वतंत्र देश के विशेष पर्व का हुआ प्रवेश, देशभक्ति का निवेश कीजिए ।

'प्रशांत' हो रहे प्रदेश, लेश-मात्र हो न द्वेष, यों नवीन श्रीगणेश कीजिए।


~©प्रशांत

टिप्पणियाँ

  1. अत्यंत प्रभावशाली एवं सटीक देशभक्ति गीत 💐💐💐🇮🇳

    जवाब देंहटाएं
  2. अत्यंत उत्कृष्ट अद्भुत छंद उत्कृष्ट शब्द संयोजन भाई जी ।
    नमन 🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्कृष्ट शब्दों से सुसज्जित अत्यंत भावपूर्ण, ओजपूर्ण देशभक्ति गीत बेटा 🙏🙏❤❤❤🇮🇳🇮🇳🇮🇳💐💐💐💐

    जवाब देंहटाएं
  4. देशभक्ति के स्तुत्य भावों से सुसज्जित उत्कृष्ट, दुर्लभ छंद सृजन🙏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'