बजरंग वंदना ©दीप्ति सिंह

हे बजरंगी नाम तिहारा ।

अब जीवन को एक सहारा ।।


आपन कृपा सबै पर कीजै ।

दुख दारिद संकट हर लीजै ।।


संकट मोचन हैं महवीरा ।

हरते हैं सब जन की पीरा   ।।


हाथ गदा भगवन के साजै ।

हिरदै में प्रभु राम विराजै ।।


संकट भ्रात लखन के टारै ।

रघुवर के तुम बने सहारे ।।


लै सुधि मातु सिया की आये ।

छन में लंका दिये जराये ।।


संकट में जो नाम उचारे ।

विपदा से हनुमान उबारे ।।


आये हम प्रभु सरन तिहारी ।

लीजै सुध बुध नाथ हमारी ।।

स्वरचित- ©दीप्ति सिंह 'दीया'


टिप्पणियाँ

  1. अत्यंत उत्कृष्ट सुंदर स्तुति दीदी नमन

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह, अत्यंत सुंदर वंदना, महावीर हनुमान को नमन ❤️🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर भावपूर्ण भक्तिपूर्ण स्तुति 🙏 जय बजरंग बली🙏🙏 🌺🌺

    जवाब देंहटाएं
  4. अद्भुत अदुत्ये👌👌
    जय बजरंग बली 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'