अधूरा सफर ©रिंकी नेगी

 

सुबह जैसे ही सुप्रिया चिकित्सालय पहुंची। वार्ड बॉय सुप्रिया को बताता है कि सिस्टर कल रात को ऑक्सीजन सप्लाई रूक जाने के कारण कोविड़ वार्ड वाले मरीजों की मौत हो गयी । वार्ड बॉय की बात सुनकर सुप्रिया सुन्न रह जाती है और जल्दी से कोविड़ वार्ड में जाकर देखती है कि कही उनमें अभिनव भी तो नहीं।  


सुप्रिया प्राइवेट चिकित्सालय में स्टाफ नर्स के पद पर पदस्थ थी। जहां कोविड़ वार्ड के मरीजों को अटेंड करने के लिये उसकी ड्यूटी लगी थी। कोविड़ वार्ड में अपनी सेवायें देती थी। उसी वार्ड में एक दिन एक मरीज आया "अभिनव"। अभिनव सुप्रिया के स्कूल का सहपाठी था और सुप्रिया के जीवन का प्रथम आकर्षण भी । कोविड़ हो जाने के कारण अभिनव की हालत काफी गंभीर हो गयी थी। सुप्रिया ने जैसे ही अभिनव को देखा उसे सभी पुरानी बातें याद आने लगी कि कैसे वो एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत किया करते थे।


पर स्वयं पर नियंत्रण रखते हुये सुप्रिया ने अभिनव के ईलाज हेतु समस्त आवश्यक चिकित्सकीय प्रक्रिया करना शुरू कर दी थी। चिकित्सक की सलाह अनुसार वो अभिनव का पूरा ध्यान रखती किंतु अभिनव की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा था। सुप्रिया की ड्यूटी सुबह शिफ्ट की थी किंतु वह अभिनव के लिये शाम को भी रूका करती। एक सप्ताह बाद अभिनव की हालत में थोड़ा सा सुधार हुआ किंतु अभी भी कृत्रिम श्वसन यंत्र द्वारा ही अभिनव सांस ले पा रहा था। उसी दिन जब अभिनव की हालत थोड़ी ठीक थी तब थोड़ी देर ही अभिनव एवं सुप्रिया की बात हुयी। दोनों को ही एक दूसरे के प्रति पूर्व दिनों जैसा ही जुड़ाव महसूस हो रहा था। सुप्रिया के मन में सवाल बहुत सारे थे जिसके जवाब वो अभिनव से ही सुनना चाहती थी किंतु अभिनव की स्थिति को देखते हुये उसने अभिनव से कहा, तुम आराम करों मैं सुबह आकर मिलती हूँ ।


रात भर सुप्रिया अभिनव के बारे में ही सोचती रही और ना जाने कब उसकी नींद लग गयी।


सुबह जैसे ही वो अस्पताल पहुंची वार्ड बॉय से कोविड़ मरीजों की मौत की खबर सुन कर जब वो अभिनव के बेड़ के पास पहुँची वह कोई नहीं था। कल रात को जिन मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई रूक जाने के कारण मौत हुयी उसमें अभिनव भी था।


अंतिम बार अभिनव को ना देख पाने एवं समय की गति को विराम दे पाने की तीव्र इच्छा के अलावा कुछ भी सुप्रिया के पास शेष नहीं था। 

   ©रिंकी नेगी

टिप्पणियाँ

  1. अत्यंत संवेदनशील एवं भावपूर्ण कहानी 💐💐💐

    जवाब देंहटाएं
  2. अत्यंत भावपूर्ण कहानी 👏👏👏🌺🌺🌺

    जवाब देंहटाएं
  3. संवेदनशील, भावपूर्ण लघु कथा

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'