शहादत और आजादी ©प्रशान्त

पहुँच कर मंजिलों पर क्यूँ सफ़र हम भूल जाते हैं ? 

सदाएँ  वक़्त  देता  है , अगर  हम  भूल  जाते  हैं  l


नहीं!  हम शाम  नब्बे  साल  पहले की  नहीं  भूले l

भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव फाँसी चूम जब झूले l

शहादत  मार्च  तेइस  को  हुई  थी, याद  है  हमको, 

शहादत का सबब क्या था , मगर हम भूल जाते हैं l

पहुँच कर मंजिलों पर क्यूँ  सफ़र हम भूल जाते हैं ?


पले थे सैकड़ों तूफान , जिनकी  नब्ज़ में  आकर l

मशालों ने पकड़ ली आग, जिनसे  रौशनी पाकर l

जगी आवाम तब जाकर, हुआ आजाद  हिंदुस्ताँ, 

खुली कैसे मगर उसकी नज़र , हम भूल जाते हैं ? 

पहुँच कर मंजिलों पर क्यूँ सफ़र हम भूल जाते हैं ? 

 

लहू सत्रह-अठारह साल में जिनका बहा होगा l

न  जाने  इंकलाबी  हौसला  कैसा  रहा  होगा ? 

वतन के आशिकों की हर कहानी याद है हमको, 

वतन पर जाँ लुटाने का हुनर हम भूल जाते हैं l

पहुँच कर मंजिलों पर क्यूँ  सफ़र हम भूल जाते हैं ?


फिरंगी उस हुकूमत से महज़ आजाद होना था ? 

बहा था खून क्यूँ ग़र , इस तरह बर्बाद होना था ? 

हुकूमत  में  कभी  गोरे,  कभी  काले  रहे  लेकिन , 

वतन हर दम रहा है दर- बदर , हम भूल जाते हैं ? 

पहुँच कर मंजिलों पर क्यूँ सफ़र हम भूल जाते हैं ? 


वतन को बाँट खाने की सियासत से गुज़र आए l

कहीं पर खून की होली मना हम  जानवर आए l

कहीं है घूस की आदत , कहीं  मनहूस  घोटाले , 

कभी दहशत-ज़दा बम की ख़बर हम भूल जाते हैं l

पहुँच कर मंजिलों पर क्यूँ सफ़र हम भूल जाते हैं ? 


मिटा दी पेट में बेटी , जलाकर कब बहू मारी ? 

खिलाकर नफ़रतों के फूल ख़ुद जलती रही क्यारी l

कभी हिंदू, कभी मुस्लिम, कभी सिख बोलकर मारा, 

हमारे नुक़्स हमसे बेहतर, हम भूल जाते हैं l

पहुँच कर मंजिलों पर क्यूँ सफ़र हम भूल जाते हैं ? 



शहीदों को  कहाँ  मालूम  था ये  वक़्त  आएगा ? 

किया है इश्क़  जिससे वो  वतन यूँ  टूट जाएगा l

कई गद्दार कल भी  थे , कई गद्दार अब भी हैं, 

हमें हैं याद कुछ, कुछ मुख़्तसर हम भूल जाते हैं l

पहुँच कर मंजिलों पर क्यूँ सफ़र हम भूल जाते हैं ?


~ ©प्रशांत

टिप्पणियाँ

  1. नमन आपके लेखनी को सरजी अद्भुत🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत बहुत आभार आपका तुषार... 🌺🌺🌺🌺🙏🙏🙏🙏

      हटाएं
  2. अत्यंत हृदयस्पर्शी, निःशब्द करता गीत🙏

    जवाब देंहटाएं
  3. नमन, प्रणम्य भैया, बहुत ही अधिक हृदयस्पर्शी गीत, अप्रतिम,अप्रतिम 👏👏🙏

    जवाब देंहटाएं
  4. अद्भुत अप्रतिम भावपूर्ण देशभक्ति से ओतप्रोत हृदयस्पर्शी गीत बेटा 👏👏👏💐💐💐💐

    जवाब देंहटाएं
  5. अत्यंत संवेदनशील एवं भावपूर्ण गीत सृजन 💐💐💐💐💐

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'