उड़ान ©गुंजित जैन

 दूर क्षितिज तक लंबी कोई,

हम सब उड़ान भरते हैं।


मार्ग कठिन यह लगता हमको,

लक्ष्य दिखे अब पास नहीं,

तीव्र हवाओं को भी देखो,

उड़ना होता रास नहीं,

पर हर काँटे, कठिनाई को,

सरल सुगम हम करते हैं,

दूर क्षितिज तक लंबी कोई,

हम सब उड़ान भरते हैं।


स्वप्नों के आकाश तले अब,

हम दुख सभी भुलाते हैं,

पंख हमारे जो चंचल हैं,

चलो! इन्हें फैलाते हैं,

पंख पसारे नील गगन में,

खग-सा चलो विहरते हैं,

दूर क्षितिज तक लंबी कोई,

हम सब उड़ान भरते हैं।


छूनी सभी बुलंदी हैं अब,

पैर धरा पर रखकर ही,

जोश नहीं थोड़ा भी खोना,

रहना सदैव तत्पर ही,

है जज़्बा, है जोश रगों में,

इनसे नहीं मुकरते हैं,

दूर क्षितिज तक लंबी कोई,

हम सब उड़ान भरते हैं।


©गुंजित जैन

टिप्पणियाँ

  1. सकारात्मक भाव समेटे हुए उत्कृष्ट सृजन 💐💐💐💐

    जवाब देंहटाएं
  2. आशावादी भावों की बहुत सुंदर गीत 👏👏👏💐💐

    जवाब देंहटाएं
  3. अत्यंत अद्भुत कविता भैया जी 🙏👏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'