अल्फ़ाज़ © दीप्ति सिंह

 अल्फ़ाज़ों में बड़ी जान होती है 

जज़्बातों की ये जुबान होती है 


बोलें ज़ुबाँ से या लिख दें कलम से

हर शक़्सियत की पहचान होती है 


पल में बिगाड़े, पल में बना दे

जिस पर भी ये मेहरबान होती है 


जज़्बात दिल के ला दे ज़ुबाँ पे

जिनके दिलों में मेहमान होती है 


जिसनें भी इनको दिल में जगह दी 

उनकी बहुत कदरदान होती है 


चाहे दवा दे चाहे दुआ दे

दोनों सूरतों में वरदान होती है 


मज़हब न कोई है लफ़्ज़ों का 

हर मज़हब का ईमान होती है 

    © दीप्ति सिंह "दीया"

टिप्पणियाँ

  1. वाऽऽह क्या कहने ख़ूब 👏🏻👏🏻👏🏻👌👍🏻👍🏻

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह बहुत खूब.. क्या बात है 👏👏👏❤❤❤

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'