चाहत ©परमानन्द भट्ट

 चाह फिर से मचल रही होगी

याद रह रह उछल  रही होगी


जो उडा़ती है रात की नींदें

कोई दिलक़श ग़ज़ल रही होगी


चाँदनी आज चाँद के सँग में

ख़ूब छत पर टहल रही होगी


आँख में आज कैसी हलचल है

"कोई ताबीर पल रही होगी"


रोज़ तितली को खींच जो लाती

ख़ुशबुओं की फ़सल रही होगी


ओस की  बूँद  फूल पर क्यूँ है

कोई पीड़ा पिघल रही होगी


ख़्वाब में वो 'परम' की चाहत ले

नीन्द के गाँव चल रही होगी


© परमानन्द भट्ट

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'