यार ©गुंजित जैन

 खूबसूरत हर तराना यार से,

हर ख़ुशी का हर बहाना यार से।


रास्ते मेरे यहाँ गुम हैं कहीं,

मंज़िलों का है ठिकाना यार से।


अक़्स दिखता है मुझे मेरा वहाँ,

आइना कोई पुराना यार से।


शायरों की शायरी है दोस्ती,

ये मिज़ाज़-ए-शायराना यार से।


मुश्किलों में साथ हर दम है खड़ा,

है मेरा सारा ज़माना यार से।


इस जहां में दर-ब-दर हूँ ढूंढता,

पर नहीं रिश्ता सुहाना यार से।


अश्क़ "गुंजित" वो चुरा लेता सभी,

बेवजह ही मुस्कराना यार से।

©गुंजित जैन

टिप्पणियाँ

  1. गज़ब लिखे भाई जी,मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. बेहद खूबसूरत बेहद भावपूर्ण गज़ल 👌👌👌👏👏👏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'