तन्हाई ©दीप्ति सिंह

 ज़िंदगी आज हमें जाने कहाँ लाई है 

हर तरफ़ दर्द है ख़ामोशी है तन्हाई है


अजनबी शाम है अंजान सवेरा भी है

राह में भी तो उदासी की ही परछाई है


हमनें दामन को सजाया था सितारों से भी

आग दामन में सितारों नें ही लगवाई है


हमको उम्मीद की चाहत है न जाने कब से

बस ये उम्मीद हमें लेके यहाँ आई है 


जल रही है जो ये दीया तो उजाला होगा

अश्क़ उम्मीद की शम्मा न बुझा पाई है

©दीप्ति सिंह "दीया"

टिप्पणियाँ

  1. बहुत-बहुत शुक्रिया आपका गुंजित 😊💐

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत ही सुंदर ग़ज़ल 👏🏻👏🏻👌👌

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'