क़ायम रहे ©परमानन्द भट्ट

 हाथ यूँ तो हाथ में क़ायम रहे

फ़ासले अहसास में क़ायम रहे


वो भी हमको सोचते आजकल

जो हमारी साँस में क़ायम रहे


जेब़ खाली ही रही बेशक मगर

चंद सिक्के आस में क़ायम  रहे


बात निकली जब कभी भी इश्क़ की

आप हर उस बात में क़ायम रहे


चाँद सूरज थक गये सारे यहाँ

पर अँधेरे रात में क़ायम रहे


थी हवा विपरीत आँधी भी चली

हम जड़ों के साथ में क़ायम रहे


वो 'परम' ख़ुश रंग  मौसम से परे

अश्क़  की बरसात में क़ायम  रहे 

            © परमानन्द भट्ट


टिप्पणियाँ

  1. उत्तर
    1. धन्यवाद जी, आशा है मित्रों को ग़ज़ल
      पसंद आऐगी

      हटाएं
  2. अँधेरे रात में कायम रहे ...... वाह्हहहहहहहहहहहह सर❤️❤️❤️👌👌👌👌👌

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'