होली ©रानी श्री

 देखो रे सक्खी 'आकांक्षा' होली आई रे,

संग में रंग अऊर 'नवल सर' के मन में हुरदंग भी लाई रे।

सर पर चढ़, हो 'विराज',होली का चस्का

मन में 'गोपाल जी' के भी मस्ती छाई रे।


निकले साथ 'संजीव सर' भी,

और निकले 'विपिन बहार',

साथ हो लिये देखो 'पाठक जी तुषार',

देखो देखो 'अभि मिश्रा',हाथ लिये हैं रंग,

लगा ना दे कहीं बचो 'मनोज परमार'।


'अतुल महपा' भी कूद पड़े,

कूदे 'आलोक कुमार'

'निर्मोही' आए, सब मोह छोड़ छाड़,

'प्रशांत जी' आए ले कर 'ग़ज़ल'

'आनंद जी' आनंद से बन बैठे 'अ'सरदार'।


'रजनीश' सहित 'शशि' की सवारी,

'मानव' भी आए चढ़कर बैलगाड़ी,

'नेहल जैन' जी संभलो री

आए दो 'किशोर' दोनों के हाथ पिचकारी।


'रूपांशु' का रूप देखो भैया जी

मस्त रंगीन हो गए हमारे 'रमैया' जी

नाच नचाएं 'शशिकान्त' सर

'पीएन भट्ट' सर बने गवैया जी।


पूछे 'अंजलि' दीदी 

'सुचिता' मिठाई खा गया कौन ?

देखो अपना छोटा 'गुंजित' 

हो गया इस पर मौन,

'शिवि' दी अब कैसे मंगाए मिठाई

घर छोड़ आए हम फोन। 


मस्त झूमें दीदी 'हेमा',

भांग बनाएं 'आशीष नेमा',

वसंत 'ऋतु' के फाल्गुन मास 

के पूनम 'रजनी' में 

'सरोज मैम',छोड़ आई अपना खेमा।


कहें 'अनीता' मैम सुनो,

ख़ुद को बचाओ री 'दीप्ति' 

पकड़ो भागने न पाए 'कृति'

गीत संगीत बजाते रहो,

चुनरिता लहराओ री 'संप्रीति'।


जाने मैम 'सुभागा भट्ट'

क्यों हैं हमसे बचें,'रेखा' दीदी,हट-हट

'जिग्ना' दी ने रंग का पानी जो उड़ेला,

दांत बजे 'रानी' के कट कट ।


एक इशारा और दौड़ पड़े 

सब नवल सर को सारा रंग लगाने,

पकड़े धोती भागे सर,

बाकी लगे भगाने।

पिचकारी की धार मार मार,

सारी मस्ती जगाने।


चिल्लाए तब संजीव सर

पकड़ो उनकी टांग 

पटक दो उनको बाल्टी में 

यही है अपनी मांग।

फ़िर निकालो फ़िर पटको,

ठंडाई में उनके चुपके से

मिला दो ढेर सारा भांग। 


पकड़ो पकड़ो उसको पकड़ो

बचने ना पाए जान,

हिट रहा नवल जी पर देखो 

संजीव सर का प्लान।

सबसे बच न पाए जब नवल सर 

जोड़े हाथ पकड़े कान। 

अबकी बार बच गये,अगली बार नहीं 

लिये वो मन में ठान।


खाई खूब मिठाईयां सबने

किया खूब धमाल

नाच गान मस्त मस्ती हुई  

लगाए सबने रंग गुलाल 

नवल सर का हुआ बुरा हाल

सोचे सबको रंग लगा भाग जाऊं 

फंस गए देखो अपनी ही चाल। 


एक ओर अकेले नवल सर 

दूसरी और पूरी लेखनी की टोली है 

सब लोगों की अभी यहां पर 

एक ही तो बोली है 

अजी नवल सर बुरा न मानो 

देखो आज होली है।

©rani_shri

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'