जज़्बात ©दीप्ति सिंह

 दिल के जज़्बातों को लिक्खे इक ज़माना हो गया 

जख़्म जो ताज़ा कभी था अब पुराना हो गया 


हम हमारी आरज़ू को बस दबाते रह गये 

दूसरों की ख़्वाहिशों का दिल ठिकाना हो गया 


काश कोई देखता दिल किस क़दर बेज़ार है

ये ज़माने भर की बातों का निशाना हो गया 


हम तो अल्फ़ाज़ों की गहरी झील में डूबे रहे

पढ़ लिया जो आपने तो ये फ़साना हो गया 


रौनकें आबाद थी महफ़िल में जिनके नाम से 

वो नहीं तो ख़ामुशी का इक बहाना हो गया 


©दीप्ति सिंह "दिया"

टिप्पणियाँ

  1. आप सभी का हृदयतल से धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कविता- ग़म तेरे आने का ©सम्प्रीति

ग़ज़ल ©अंजलि

ग़ज़ल ©गुंजित जैन

पञ्च-चामर छंद- श्रमिक ©संजीव शुक्ला 'रिक्त'